Legal Question in Banking Law in India

प्राथीं के खाता नंबर 11237897678 sbi बैढन माह जुलाई2016 अगस्त2016 सितम्बर2016 और 1.10.2016, से कटौती की गई राशि रूपये 48000 की कटौती मेरे बैंक खाते से और पर्सनल लोन खाता नंबर 35261953660 sbi rewa शशि प्रभाकर शुक्ला की कटौती की गई है शशि प्रभाकर शुक्ला जो की इनकी मृत्यु 05�04�2016 को मृत्यु हो चुकी है और मध्य प्रदेश विधुत मंडल के नियमित कर्मचारी थे और जो बैंक से पर्सनल लोन लिया था जिसमे मैं जमानत दर था ।

और मैं आपको अवगत करना चाहता हु की बैंक की ओर से बिना कोई मुझे जानकारी दिए बिना और मेरे अनुमाति के बिना पैसे काट लिए गया और मेरा वेतन खाता बंद कर दिया गया और मैं जब बैंक में पूछने गया तो बोला गया कि आप जमानत दर थे तो आपसे पूरा पर्सनल लोन की वसूली की जायेगी। जब की rbi की नियमानुसार जिसे लोन प्रदाय किया जाता है उक्त व्यक्ति के मृत्यु के पस्चात उसके जो भी उसका बीमा ओर उसके पत्नी और नामिनी से और जो उनको मिलने वाले फण्ड से काटा जाना चाहिए था जब की विधुत मंडल की तरफ से पत्नी कमलादेवी को 1900000 रुपए मिले है बैंक को कमलादेवी से पैसे लेना था और उनके चल अचल संपत्ति से भरपाई की जानी चाहिए थी मगर बैंक ने मेरे बेतन खाते से पैसे काट लिए और तो और उन्होंने मेरा खाता भी ब्लॉकड कर दिया।


Asked on 11/04/16, 8:17 am

1 Answer from Attorneys

Fca Prashant Chavan Expert Edge LLP

11/04/2016

Dear Sir / Madam,

You should ask late Mr. Shashi Prabhakar Shukla's wife to repay whatever deductions the Bank has made from your Salary A/c in the recovery of his outstanding loan amount. Accordingly, you should also write to the Bank to recover their outstanding from the legal heirs of Shri Shukla and refund the monies wrongly deducted from you and to restore your A/c in the Bank.

Regards,

Read more
Answered on 11/04/16, 9:00 am


Related Questions & Answers

More Banking Law questions and answers in India