Legal Question in Civil Litigation in India

श्रीमान ,

मैं अहमदाबाद शहर में रहता हूँ और मैं मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखता हूँ. मेरा मकान द्वितीय तल पर रहता हूँ, मेरे मकान के ठीक नीचे वाले मकान मालिक ने अवैध निर्माण करवाया था निर्माण करवाने के कुछ समय के बाद उनके छत पर के पानी के रिशाव आने लगी जिसकी वजह से मकान मालिक छत कि मरम्मत के लिए मुझ पर दबाव डालने लगे . मेरे द्वारा इनकार करने पर पर उन्होंने छत कि मरम्मत तो करा ली परन्तु छत कि सतह इतनी उबड़-खाबड़ कर दी कि उस पर चलना मुश्किल हो गया , मैं मकान मालिक से अनेक बाद इस समस्या के लिए फ़रियाद कर चुका हूँ परन्तु वह हर बार मेरी बात अनसुनी कर देते है और बात को टालने का प्रयास करते है.

पिछले २ साल से उपरोक्त समस्या से जूझ रहा हूँ. छत को साफ़ करना काफी मुश्किल हो गया है.

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए उचित मार्ग दर्शन देने की कृपा करे.


Asked on 3/29/13, 6:45 am

2 Answers from Attorneys

Vishwa Arya Arya & Co.

आप पहले उसे एक नोटिस देकर चेतावनी दे कि वो छत की पुना मरम्मत करवा कर असल स्तिथिति में ले आये वर्ना आप दावा कर के कोर्ट से आदेश ले सकते हैं और हर्जाना भी मांग सकते है

Read more
Answered on 3/29/13, 9:13 am
Jayesh Desai Jayesh Desai

Issue a notice and contact a local lawyer and file a suit seeking proper repair and maintenance of the roof.

Read more
Answered on 4/01/13, 3:00 am


Related Questions & Answers

More General Civil Litigation questions and answers in India