Legal Question in Real Estate Law in India

हमारे घर में प्रोपर्टी के बटवारे का विवाद चल रहा है. एक और प्रोपर्टी जो मेरी माँ के नाम है मुझे लगता था की कोई भी भाई माँ को डरा धमकाकर उसको अपने नाम करवा सकता है. इसलिए मैंने sub registrar ऑफिस में अपने वकील के माध्यम से sub registrar को legal notice भेजा और तथ्यों से अवगत कराते हुए उस प्रोपर्टी को किसी अन्य के नाम ट्रान्सफर करने के लिए ब्लाक करने के लिए कहा गया था और sub registrar ने उस legal notice की प्रविष्ठी अपने कंप्यूटर में कर दी और मुझसे कहा की यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रोपर्टी की रगिस्ट्री करवाने आएगा तो पहले मुझे पत्र द्वारा सूचित किया जाएगा और मुझे registrar ऑफिस बुलाया जायेगा. लेकिन २ महीने बाद ही मेरा छोटा भाई माँ को डरा धमकाकर registrar ऑफिस ले गया और प्रोपर्टी की GPA अपने नाम करवाली और registrar ऑफिस द्वारा मुझे सूचित नहीं किया. क्या में Sub Registrar के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर सकता हु.


Asked on 5/01/12, 10:16 am

2 Answers from Attorneys

Vishwa Arya Arya & Co.

sir:

Your notice was to block any transfer by your mother. What document registered is the GPA and GPA is not the transfer. It is simply an authority or delegation of authority in favour of her son and does not constitute transfer.

Read more
Answered on 5/01/12, 10:19 am
ranganathan raghavachari R.Ranganathan & Associates

No. Sub-Registrar is not liable to act as per the legal notice. It should be the order of the court. When the property belongs to your mother you have no right to restrain her from alienating the property in whatever way she wants.

Read more
Answered on 5/01/12, 12:39 pm


Related Questions & Answers

More Real Estate and Real Property questions and answers in India