Legal Question in Business Law in India

महोदय निवेदन ये है की दिल्ली में जाति-जन गणना Socio-Economic cast and Census (secc) का काम हुआ था , ये काम jan"12 to Apr"12 तक चला था, इस project में p.c. Tablet से सर्वे हुआ था ,जिसके लिए data entry operators की आवश्कता थी ये (D.E.Os) उपलब्ध कराने का ज़िम्मा ठेकेदार अज़ीम अहमद का था, अज़ीम ने इस बाबत मुझसे संपर्क किया और मेने उसे सर्वे के लिए manpower (DEOs) उपलब्ध कराएँ जिसमे center Incharge, Admin, Desk-operators, आदि शामिल थे, अज़ीम ने सर्वे का काम समाप्त होने पर पैसे देने का वादा किया था. तथा Online Contract भी किया था किन्तु सारा काम पुनरुप से समाप्त होने के पश्चात वे गायब हो गया! अज़ीम ने मुझसे किसी प्रकार कोई सम्पर्क नही किया और मेरे mob. no. Blank list में डाल दिए ! जब मै परेशान हो कर उसके ऑफिस Communitican Company, 19, Basement, Massih Garh Sukhdev Vihar New Delhi:-65, गया तो वहां इस नाम का न ही कोई ऑफिस मिला और न ही अज़ीम! काफी परेशान होकर मेने उसके मूल- निवास Azeem Ahmad Siddiqui S/o Shamim Ahmad Siddiqui, Mohlla, Shafahat pota kot Bazar Near Satuni center jama Masjid Amroha UP. West, का पता निकाला और उसके घर गया तो उसने पैसे देने के झूटे वादे किये और आज- कल आज- कल करते-करते 6, महीने गुज़ार दिए! तथा अंत मै बदमाशो द्धारा डरा-धमका के अपने घर से भगा दिया! इस अवधि मै मेरी आर्थिक स्तिथि इतनी कमज़ोर हो गई के मेरा जीवन दूभर हो गया है! तथा बहुत अधिक मानसिक पीढा से गुज़र रहा हूँ, सर्वे के पैसे न मिलने के कारण कई गरीब बच्चों (surveyors) ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की! अब अज़ीम हमसे बिलकुल भी किसी भी प्रकार से सम्पर्क मै नही है! तथा कोई भी बातचीत नही करता है, हमारे साथ विश्वासघात व धोका हुआ है! अतं आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कोई उचित कर्येवाई करें आपकी अति कृपया होगी!


Asked on 10/10/12, 4:46 am

1 Answer from Attorneys

RAJIV GUPTA (Cell: +91 9811284735) [email protected]

आप दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के दृष्टिकोण और वहाँ से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.आप उन्हें अपने मामले को विस्तृत कर सकते हैं.इन अधिकारियों को जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय और भारत के उच्चतम न्यायालय में स्थिति हैं.

Read more
Answered on 10/10/12, 7:44 am


Related Questions & Answers

More Business Law questions and answers in India