Legal Question in Civil Rights Law in India

hello sir

मेरे पिता जी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सुलतानपुर में

लिपिक पद पर कार्यरत थे। उनकी आकस्‍मिक मृत्‍यु उनके सेवाकाल में ही

दिनांक 19,10,2009 को हो गयी। उनका अन्तिम संस्‍कार करने के पश्‍चात मेरे

परिवार की सहमति से मैंने मृतक आश्रित रूप में सेवा प्राप्‍त करने के लिए

आवेदन किया। आवेदन के कुछ दिन बाद मंडल कार्यालय फैजाबाद से मृतक आश्रित

के लिए प्रार्थना का प्रारूप आया जिसमें कहा गया कि इसे पूर्णत: भरकर

सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर अविलम्‍ब भेजें। मैंने फार्म को भरकर

शैक्षिक योग्‍यता एम0ए0, बी0एड्, जन्‍मतिथि (25,08,1978) प्रमाण पत्र

लगाकर भेज दिया। उसके बाद मण्‍डल कार्यालय से विभागीय जांच आयी और जांच

के पश्‍चात साक्षातकार के लिए पत्र आया। मेरा साक्षातकार 4 मई 2010 को

मण्‍डल कार्यालय फैजाबाद में हुआ। तब से लेकर आज तक कार्यालय की तरफ से

मुझे कोई सूचना प्राप्‍त नहीं हुई है। जानकारी करने पर पता चला कि मेरी

उम्र अधिक होने के कारण मुझे नौकरी नहीं दी गयी। विभाग की अधिकतम आयु

सीमा 30 वर्ष है। जबकि जब मैंने आवेदन किया था। तभी मैं 30 वर्ष से अधिक

था। इसके बावजूद विभाग ने सारी प्रक्रिया पूरी करवायी और इतना समय बीतने

के बाद भी आज तक मुझे कोई जबाव नहीं दिया। मैंने विभाग को पत्र लिखकर

जानकारी मांगी लेकिन उसका भी आज तक कोई जबाव नहीं आया।

अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे विषय में आप मेरा मार्गदर्शन

करने की कृपा करें। आपके स्‍नेह और सहयोग के लिए मैं हमेशा आपका आभारी

रहूंगा।

प्रार्थी

विवेक कुमार द्विवेदी

सुत स्‍व0 श्री राम प्रसाद द्विवेदी

सुलतानपुर

मो0 09453900640


Asked on 9/07/11, 2:30 am

1 Answer from Attorneys

Sanjay Kalra Sanjay Kalra & Associates

I wish i could give you my legal advice but your hindi is difficult to comprehend.

Read more
Answered on 9/08/11, 12:32 am


Related Questions & Answers

More Civil Rights Law questions and answers in India