Legal Question in Business Law in India

मैंने अपना 1.249 हेक्टेयर खेत को अपने मित्र की एक कंपनी को 18500/- प्रति माह किराये पर डेरी फार्म खोलने के लिए 100 रूपए के नोटरी स्टाम्प पर 3 साल के लिए दिया इस खेत मेरी आम की बाग़ है जिससे कंपनी का कोई लेना देना नहीं है , इस कंपनी में मेरी 10% हिस्सेदारी है बाकि 90% मेरे मित्र और उसके परिवर की है, मेरा ये मित्र काफी पैसे वाला और ऊँची पहुँच वाला है , इसने मुझे पिछले दो साल से किराया नहीं दिया जब भी मैं मांगता तो ये बोलता था की अभी कंपनी प्रॉफिट में नहीं है बाद में इसको तुम्हारे इन्वेस्टमेंट में दिखा दूंगा , फिर इसने मेरी इस जमीन पर 1 करोड़ रूपए लोन लेने की कोशिस की मेरे मना करने परये नाराज हो गया और झगडा कर दिया मुझ पे fir कर डी अब कब्ज़ा कर रहा है, मेरी fir कहीं भी नहीं लिखी जा रही है , ये पैसे और पॉलिटिक्स में अपनी पहुँच का इस्तेमाल कर रहा है.


Asked on 12/24/15, 9:53 am

1 Answer from Attorneys

Fca Prashant Chavan Expert Edge LLP

25.12.2015

Dear Sir / Madam,

Aapko eent ka jawab pathhar say dena hoga. Police may darj kee gayee FIR (first information report) kaa likheet jawab dena aur Police ko bataana kay aapkay dost nay aapkay Rs. 4,44,000/- (Rupees Four Lakhs Forty Four Thousand Only) hadap kiye hai aur ab aapkee zameen hadap karnay kee koshish kar rahaa hai. Police complaint likkhar aap ko aapkay dost ko kiraaya na denay par aapkee zameen say apna boree-bistaraa khaalee karnay ka aadesh dena.

Regards,

Read more
Answered on 12/25/15, 4:48 am


Related Questions & Answers

More Business Law questions and answers in India